|
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – ‘उत्तर प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की है । ”बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिन्दूओं पर अत्याचार हो रहा है, उनके मंदिर तोडे जा रहे हैं, वह पूरी तरह से मानवता के विरोध मे है। अजहरी ने अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में कुछ कदम उठाना चाहिए । नूर अहमद अजहरी ने एक वीडियो संदेश प्रसारित कर अपना मत व्यक्त किया है ।
नूर अहमद ने कहा कि इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को बांग्लादेश को लेकर योग्य निर्णय लेना चाहिए। पूरे देश की जनता उनके साथ खडी है । इस्लाम किसी के प्रार्थना स्थल को तोडने या जलाने की अनुमति नहीं देता ! जो भी यह सब कर रहा है वह मानवता के विरोध में काम कर रहा है।’ हम सबको मिलकर इस अत्याचार का विरोध करना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकादेश में केवल एक ही मुस्लिम नेता ऐसा कहना चाहता है, इससे देश में अल्पसंख्यक मानसिकता पर ध्यान दें ! |