कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – १४ जुलाई को विशालगढ़ पर अतिक्रमण के मामले में हिन्दूओं का आक्रोश फूट पड़ा। इस प्रकोप में मुस्लिमवाड़ी में ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें भौतिक समान नष्ट हो गया। सरकार की ओर से तत्काल सहायता के रूप में मुस्लिमवाड़ी के ५६ परिवारों को भौतिक वस्तुओं के लिए २५ सहस्त्र रुपये एवं घर की रखरखाव के लिए ४१ घरों को २५ सहस्त्र रुपये धनादेश से दिये गये।
Vishalgad violence : 56 families in Musalman Wadi (Kolhapur) provided urgent financial assistance by the Government
Has anyone ever heard of any instance of riot-affected Hindus receiving such prompt assistance ?
In the riots that have taken place in Maharashtra to date, Hindu… pic.twitter.com/V9wS5x1A7H
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 18, 2024
पंचनामा निश्चित किया गया है और मुस्लिमवाड़ी में अन्य सभी क्षति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई गई है। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी अमोल येडगे ने सरकार को सौंपी है।
संपादकीय भूमिका
|