Financial Assistance To Muslimwadi : मुस्लिमवाड़ी (कोल्हापुर) में ५६ परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता !

जिलाधिकारी अमोल येडगे (बाएं) मुस्लिमवाड़ी के लोगों को वित्तीय सहायता देते हुए !

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – १४  जुलाई को विशालगढ़ पर अतिक्रमण के मामले में हिन्दूओं का आक्रोश फूट पड़ा। इस प्रकोप में मुस्लिमवाड़ी में ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें भौतिक समान नष्ट हो गया। सरकार की ओर से तत्काल सहायता के रूप में मुस्लिमवाड़ी के ५६ परिवारों को भौतिक वस्तुओं के लिए २५ सहस्त्र रुपये एवं घर की रखरखाव के लिए ४१ घरों को २५ सहस्त्र रुपये धनादेश से दिये गये।

पंचनामा निश्चित किया गया है और मुस्लिमवाड़ी में अन्य सभी क्षति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई गई है। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी अमोल येडगे ने सरकार को सौंपी है।

संपादकीय भूमिका 

  • क्या कभी ऐसा सुना है कि दंगाई हिन्दूओं को ऐसी तत्काल सहायता मिली हो ?
  • महाराष्ट्र में अब तक हुए दंगों में हिन्दूओं के घर जला दिए गए, हिन्दूओं का जीवन नष्ट कर दिया, हिन्दू मां-बहनों के साथ लूटपाट की गई। क्या सरकार ने कभी उनकी साहयता की ?