Grant For Madrasa Students : संस्कृत के विद्यार्थियों को पुरस्कार, तो मदरसों के बच्चों को क्यों नहीं ? – सांसद रमाशंकर राजभर, समाजवादी पार्टी 

सांसद रमाशंकर राजभर

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत विद्यालयों और उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है, तो मदरसों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार क्यों नहीं दिया जाता ? यह प्रश्‍न उत्तर प्रदेश के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद रमाशंकर राजभर ने राज्य सरकार से किया ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में हाल ही संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, टैबलेट और एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया तथा उनके अभिभावकों के खाते में १ हजार २०० रुपए भी डाले । इसपर सांसद राजभर ने उपर्युक्त प्रश्न किया । उन्होंने यह प्रश्न भी उठाया, ‘मदरसा के विद्यार्थियों का सम्मान नहीं करना, क्या यही है भाजपा का ‘सबका साथ, सबका विकास’ ?’

संपादकीय भूमिका

  • मुसलमानों के तुष्टिकरण का एक भी अवसर न चूकने वाली समाजवादी पार्टी !
  • सरकार की ओर से मदरसों को दिए जानेवाले अनुदान के विषय में, ‘मदरसों को अनुदान, तो वेदपाठशालाओं को क्यों नहीं’, यह प्रश्‍न कभी राजभर ने किया है ? इस प्रश्न से उनका हिन्दुओं के प्रति द्वेष स्पष्ट झलकता है

!