लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत विद्यालयों और उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है, तो मदरसों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार क्यों नहीं दिया जाता ? यह प्रश्न उत्तर प्रदेश के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद रमाशंकर राजभर ने राज्य सरकार से किया ।
Awards for Sanskrit students, then why not for madr@$a students? – MP Ramashankar Rajbhar, Samajwadi Party
The Samajwadi Party never misses on an opportunity to appease Mu$l!ms.
Regarding the grants given to madr@$a$ by the government, has Mr. Rajbhar ever asked, 'Grants for… pic.twitter.com/rDhuGkTbQ8
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 16, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में हाल ही संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, टैबलेट और एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया तथा उनके अभिभावकों के खाते में १ हजार २०० रुपए भी डाले । इसपर सांसद राजभर ने उपर्युक्त प्रश्न किया । उन्होंने यह प्रश्न भी उठाया, ‘मदरसा के विद्यार्थियों का सम्मान नहीं करना, क्या यही है भाजपा का ‘सबका साथ, सबका विकास’ ?’
संपादकीय भूमिका
! |