UP Minister Appeals To Muslims : मुसलमान दुकानदार कांवड़ यात्राकाल में दुकानों के नाम हिन्दू देवताओं के न रखें !

उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की अपील !

मंत्री कपिल देव अग्रवाल

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – कांवड़ यात्रा में मुसलमान अपनी दुकानों के नाम हिन्दू देवताओं के रखेंगे, तो अनेक विवाद खड़े हो सकते हैं और अनेक लोगों को आपत्ति भी हो सकती है। आपको जो नाम रखना है रखिए; परंतु देवताओं के नाम मत रखिए ! यह अपील उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने की है। इस यात्रा के विषय में यहां आयोजित एक बैठक में वे बोल रहे थे।श्रावण मास में उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवमंदिर में शिव पर चढ़ाने की क्रिया) की जाती है।

संपादकीय भूमिका

  • केवल कांवड़ यात्राकाल में नहीं, अन्य समय भी मुसलमान अपनी दुकानों के नाम हिन्दू देवताओं के न रखें, ऐसा कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए ! 
  • इसलाम में मूर्तिपूजा ‘हराम’ (इसलाम विरोधी) होने के कारण धर्मांध मुसलमान हिन्दुओं को ‘मूर्तिपूजक’ कहकर घृणा करते हैं। परंतु इन्हीं मुसलमानों को पैसे कमाने के लिए हिन्दू देवताओं के नाम का सहारा लेना पड़ता है ! मुसलमानों के ऐसे कर्मों से ‘इसलाम खतरे में’ नहीं आता क्या ?