Bengal Couple Beaten : विवाहोत्तर संबंधों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा एक युगल को भरी सडक में लाठी द्वारा अमानवीयता से पीटा गया !

बंगाल में धर्मांध मुसलमानों द्वारा शरीयत कानून के अनुसार कृत्य !

पिटाई करनेवाले ताजमूल इस्‍लाम उर्फ जेसीबी

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के चोप्रा ब्लॉक परिसर में एक मुसलमान विवाहित महिला एवं पुरुष को भर सडक पर दिनदहाडे लाठी से पीटा गया । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्‍यमों से प्रसारित होने पर विवाद आरंभ हुआ है । कहा जाता है कि विवाहोत्तर संबंधों को लेकर इन दोनों को पीटा गया है । पिटाई करनेवाले ताजमूल इस्‍लाम उर्फ जेसीबी को बंदी बनाया गया है । कहा जाता है कि ताजमूल इस्‍लाम तृणमूल कांग्रेस का स्‍थानीय पदाधिकारी है । जब पिटाई हो रही थी तब वहां बडी मात्रा में लोग उपस्थित थे । उनमें से १-२ लोगों ने ताजमूल को रोकने का प्रयास किया; परंतु उसने पिटाई नहीं रोकी । इस घटना पर भाजपा, माकपा एवं कांग्रेस इन दलों ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है । विशेष बात यह है कि जिन महिला एवं पुरुष की पीटाई की गई, उन्होंने मारपीट के ३ दिन उपरांत भी परिवाद नहीं किया था । इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के उपरांत विवाद निर्माण होने के कारण पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर इस्‍लाम को बंदी बनाया ।

भाजपा द्वारा आलोचना

केंद्र के राज्‍यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष सुकांता मुजुमदार ने कहा कि बंगाल में तालिबान प्रशासन लागू हुआ है । पिटाई करनेवाला व्‍यक्‍ति तृणमूल के विधायक का समर्थक है । इस प्रकरण में प्रशासन एवं पुलिस की कहीं भी गिनती नहीं हैं । मुजुमदार ने आलोचना करते हुए कहा, ‘विधायक रहमान ने कहा कि इस्‍लामी राष्‍ट्र के कोई तो कानून के अनुसार ऐसा दंड देने का प्रावधान है । यह गंभीर चिंता का विषय है ।’

ताजमूल की भूमिका की जांच करेंगे ! – तृणमूल कांग्रेस

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्‍यक्ष कन्‍हैयालाल अग्रवाल ने पार्टी की हो रही आलोचना पर कहा, ‘पीटाई किए गए महिला एवं पुरुष में विवाहोत्तर संबंध थे । इस परिसर के लोगों को यह स्वीकार नहीं था । इसलिए यहां सभा बुलाई गई थी; परंतु ताजमूल ने जो कुछ किया, हम उसका समर्थन नहीं करते । हम उसकी भूमिका की भी जांच करेंगे ।’

ऐसे कृत्यों के विरुद्ध इस्‍लामी राष्‍ट्रों में न्‍याय पद्धति है ! – तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदूल रहमान

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदूल रहमान ने कहा, ‘वीडियो में दिखाई दे रहे अपराधी का पार्टी से कुछ भी संबंध नहीं है । उसके पास पार्टी का कोई भी पद नहीं है । चोप्रा का प्रत्‍येक व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता ही है । हम इस घटना का निषेध कर रहे हैं; परंतु उस महिला ने भी अनुचित कृत्‍य किया है । उसने स्वयं का पति, बेटा एवं बेटी को छोड दिया एवं वह दुष्‍ट बन गईं । ऐसे कृत्य के विरुद्ध मुसलमान राष्‍ट्रों में कुछ नियम एवं न्‍याय पद्धतियां हैं । तब भी जो कुछ हुआ, वह अधिक ही था । अब इस प्रकरण में कानूनी कार्यवाही की गई है ।’

तृणमूल के गुंडे स्‍वयं सुनवाई कर दंड दे रहे हैं ! – माकपा

माकपा के राज्‍य सचिव एवं पूर्व सांसद मुहम्मद सलीम ने यह वीडियो शेयर किया एवं लिखा, ‘ये कांगारू न्‍यायालय से भी (न्‍यायालय की आलोचना करने हेतु प्रयोग में लिया जानेवाला शब्‍द) अनुचित है । जेसीबी के रूप में पहचान रखनेवाला तृणमूल कांग्रेस का गुंडा स्‍वयं ही अभियोग सुनता है एवं दंड देता है । वीडियो चित्रीत करनेवाले व्‍यक्‍ति को अब घर से निकाल दिया गया है । चोप्रा में बंगाल पुलिस के निरीक्षण में तृणमूल की ऐसी सत्ता है । ताजमूल स्‍थानीय वामपंथी नेता मन्‍सूर आलम की हत्‍या के प्रकरण में भी अपराधी है ।’

संपादकीय भूमिका 

बंगाल में शरीयत ही लागू होगा, इससे यह स्‍पष्‍ट होता है ! हिन्दुओं को इसकी ओर अब गंभीरता से देखकर वहां के हिन्दुओं की रक्षा होने हेतु संगठित होकर कृतिशील होना आवश्‍यक है !