Ranchi Cow Slaughtered On Eid : रांची (झारखंड) में बकरी ईद के दिन मुस्लिमों द्वारा खुलेआम गोहत्या

वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस द्वारा नोट किया गया !

रांची (झारखंड) – यहां के रमजान कलौनी क्षेत्र के खुले मैदान में बकरी ईद के दिन गोहत्या की गई । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित होने के उपरांत पुलिस द्वारा परिवाद प्रविष्ट किया गया । इस प्रकरण में पुलिस मुहम्मद अमानुल्ला एवं हकीम खान को ढूंढ रही है । झारखंड में गोहत्या प्रतिबंध कानून अस्तित्व में है । प्रसारित हुए वीडियो में कुछ लोग गाय को भूमि पर गिराते हुए दिखाई दे रहे हैं । पास में ही महिला एवं छोटे बच्चों के साथ अनेक लोग वहां खडे हुए दिखाई दे रहे है ।

रांची शहर के पुलिस उपअधीक्षक के.वी. रमण ने कहा, ‘जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । वहां से मांस नियंत्रण में लिया गया है तथा वह जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है ।’

झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के गठबंधन सरकार द्वारा मुस्लिमों की चापलूसी अत्यंत संकटकारी ! – भाजपा

इस विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के झारखंड प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने कहा, ‘पाकूर के उपरांत राजधानी रांची के मध्यभाग में स्थित पीस रोड परिसर में दिनदहाडे गोहत्या की गई । झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन सरकार द्वारा मुस्लिमों की चापलूसी अत्यंत संकटकारी है । घुसपैठियों को राजनैतिक समर्थन दे कर बंगाल जैसी भयंकर परिस्थिति निर्माण करने का यह प्रयास है ।’

संपादकीय भूमिका

झारखंड में गोहत्या प्रतिबंध कानून होते हुए भी खुलेआम गोहत्या की जाती है, यह झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार एवं पुलिस के लिए लज्जाजनक !