Suresh Gopi : (और इनकी सुनिए…) ‘इंदिरा गांधी ‘ मदर ऑफ इंडिया ‘ ! – केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

केरल भाजपा के निर्वाचित केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का बयान

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल में पहली बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले और केंद्र में मंत्री बने सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को ‘ मदर ऑफ इंडिया ‘ कहा है। साथ ही केरल के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को ‘महान प्रशासक’ कहा गया है। इसके साथ ही सुरेश गोपी ने वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता ई.के.नयनार को उनका ‘राजनीतिक गुरु’ कहा है। केरल से के. करुणाकरण और ई.के.नयनार इन दोनो नेताओं का मेरे राजनीतिक पाठ्यक्रम पर प्रभाव है ऐसा सुरेश गोपी ने कहा । केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, सुरेश गोपी ने केरल के पुनकुन्नम में करुणाकरण के ‘मुरली मंदिर’ स्मारक का दौरा किया। वह उस वक्त मीडिया से बात कर रहे थे ।

संपादकीय भूमिका 

  • इंदिरा गांधी, जिन्होंने गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दिल्ली में संसद भवन के बाहर अहिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया था, कभी ‘भारत की माता’ हो सकती हैं क्या ?
  • सुरेश गोपी भाजपा से होते हुए भी केरल में क्यों जीते,इस का जवाब इस बयान से मिलता है,ऐसा अगर किसी को लगा तो अचरज की क्या बात है ।