PM Modi Cabinet 2024 : केंद्रीय मंत्रीमंडल में ३० मंत्री, ३६ राज्यमंत्री एवं ५ स्वतंत्र पद सौंपे गए

अभी तक खाता आवंटन नहीं !

नई देहली – नरेंद्र मोदीजी की प्रधानमंत्रीपद की शपथविधि के समय ७१ सांसदों ने मंत्रीपद की शपथ ली है । उनमें से ३० लोगों को कैबिनेट मंत्री, तो शेष में से ३६ लोगों को राज्यमंत्री किया गया है । ३० मंत्रियों में से २५ लोग भाजपा के ही हैं । शेष ५ लोगों में जनता दल (संयुक्त), जनता दल (धर्मनिरपेक्ष), लोक जनशक्ति दल, हिन्दुस्थान अवामी मोर्चा एवं तेलुगू देसम के दलों को प्रत्येक को एक, इस हिसाब से कैबिनेट मंत्रीपद दिया गया है । राज्यमंत्रियों में भाजपा के ३२ लोग हैं, तो शेष ४ में भारिप को १, जनता दल(संयुक्त) १ एवं तेलुगू देसम २ इस प्रकार राज्यमंत्रीपद दिया गया है । राज्यमंत्री स्वतंत्र पदभार के लिए केवल ५ सांसदों ने शपथ ली । उसमें भी भाजपा के ३ सांसद, शिवसेना (शिंदे) १, तो राष्ट्रीय लोक दल को १ इस प्रकार पद सौंपे गए हैं । मंत्री एवं राज्यमंत्रियों का खाता आवंटन अभीतक करना बाकी है । महाराष्ट्र के लिए २ कैबिनेट, १ स्वतंत्र पदभार, ३ राज्यमंत्री इस प्रकार पद मिले हैं ।