सनातन संस्था की ओर से संपूर्ण देश में ७७ स्थानों पर हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ !

२१ जुलाई २०२४ को सनातन संस्था की ओर से संपूर्ण देश में ७७ स्थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव’ मनाया गया । इसमें मराठी भाषा में ६४ स्थानों पर, हिन्दी भाषा में ८, तमिल भाषा में २, जबकि गुजराती एवं मलयालम भाषा में एक-एक स्थान पर गुरुपूर्णिमा महोत्सवों का आयोजन किया गया । महोत्‍सव के आरंभ में श्री व्यासपूजन तथा सनातन संस्‍था के प्रेरणास्रोत प.पू. भक्तराज महाराजजी की प्रतिमा का पूजन किया गया ।