जलप्रलय की दृष्टिा सेे भौतिक स्तर पर क्या पूर्वतैयारी करनी चाहिए ?
वर्ष २०१९ में महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों के अनेक शहर अतिवृष्टि के कारण जलमग्न हो गए थे । ‘भविष्य में ऐसी स्थिति पुनः कब उत्पन्न हो सकती है ?’, यह कहा नहीं जा सकता । इसलिए ‘बाढपीडित क्षेत्र के नागरिकों को किस प्रकार से पूर्वतैयारी करनी चाहिए ?’, इस संदर्भ में मार्गदर्शक सूत्र आगे दिए हैं ।