हरियाणा में दो घोडों को ‘ग्लैंडर्स’ इस रोग का संक्रमण !

कोरोना समान इस रोगपर दवा नहीं !

झज्जर (हरियाणा) – यहां दो घोडों को ‘ग्लैंडर्स’ (घोडे के जबडे के नीचे सूजन आकर उसके गले और नाक में फोड़े  आते हैं) इस रोग का संक्रमण होने की खबर सामने आई है । इस विषय पर प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा  दी जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में हिसार के ‘राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र’ में १४३ जाति के घोडों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे । उनकी रिपोर्ट में दो घोडों की रिपोर्ट सकारात्मक (पासिटिव) आई है । जिला पशुपालन विभाग ने इसकी पुष्टि की है ।
इस विषय में जिला पशुपालन विभाग के उपसंचालक मनीष डबास ने कहा, ‘‘ग्लैंडर्स’ पशुओं में होने वाला अत्यंत घातक रोग है । कोरोना के समान इस बीमारी पर कोई दवा उपलब्ध नहीं है । इस बीमारी के प्राणियों को मार दिया जाता है । इसके लिए कानून के प्रावधान का आधार लिया जाता है । इस रोग से संक्रमित पशु जहां मिलते हैं, उसके आस पास के ५ किलोमीटर के परिसर में जानवरों की जांच की जाती है । यह घटना उजागर होने के बाद जिले के सभी घोडा मालिकों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है ।’’