चीन अपने शिनजियांग प्रांत से उगूर मुसलमानों का अस्तित्व समाप्त करना चाहता है ! – रिपोर्ट

भारत में मुसलमानों के साथ कथित अन्याय होने के उपरांत उस विषय में आक्रांत करने वाले पाकिस्तान तथा विश्व के अन्य इस्लामी देश चीन के इन इस्लाम विरोधी गतिविधियों पर चुप क्यों हैं ? अब वे चीन के विरुद्ध जिहाद का आह्वान क्यों नहीं कर रहे हैं ?

बीजिंग : चीन अपने देश के शिनजियांग प्रांत से उगूर मुसलमानों का अस्तित्व ही समाप्त करना चाहता है तथा इस दिशा में वहां की सरकार योजनाबद्ध पद्धति से कार्य कर रही है ; ऐसी चौंकाने वाली सूचना एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आई है । इस रिपोर्ट की सूचना के अनुसार शिनजियांग प्रांत की सबसे बडी मस्जिद के इमाम को चीन ने २०१७ में ही कारागृह में डाल दिया था तथा उसे १५ वर्ष का दंड सुनाया गया था । इसके अतिरिक्त, अनेक मुसलमान नेताओं को विभिन्न आरोपों में कारागृह में डाला गया है । इतना ही नहीं, शिनजियांग प्रांत में मुसलमानों की विचारधारा को पूर्ण रूप से साम्यवादी बनाने के सर्व प्रयास किए जा रहे हैं । फलस्वरूप, इस प्रांत की मस्जिदों में मुसलमान अब सरकार की ही भाषा बोलने लगे हैं । अमेरिका एवं ब्रिटेन ने चीन में उगूर मुसलमानों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों को ‘नरसंहार’ कहा है तथा अपने-अपने संसदों में इसके विरुद्ध प्रस्ताव भी पारित किए हैं ।