जयपुर में हिन्दू मंदिरों में लगे भोंपुओं पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया ; परंतु अन्य धर्मियों को इससे छूट !

बीजेपी विधायक ने किया विरोध !

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण हिंदू धर्म पर आघात करने का प्रयास होगा ही ! हिन्दुओं को संगठित होकर विधि योग्य पद्धति से इसका विरोध करना चाहिए !

जयपुर (राजस्थान) – भाजपा विधायक एवं शहर के पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने शहर के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शहर में हिन्दू मंदिरों पर लगे भोंपू बलपूर्वक बंद किए जाने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है । अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे भोंपू बजाने की मात्र अनुमति है । लाहोटी ने ट्विटर पर यह पत्र सांझा किया है । उन्होंने इसमें लिखा है कि, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सांगानेर का प्रशासन हिन्दू मंदिरों से भोंपू पर होने वाली आरती एवं पूजा को रोक रहे है । परंतु अन्य धर्मियों के धार्मिक स्थलों पर लगे भोंपुओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया है ।