रेमेडिसविर इंजेक्शन के नाम पर खारा (नमकीन) पानी एवं प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक्स) बेचनेवाले परिचारक को बंदी बनाया
म्हैसुरू(कर्नाटक) – रेमेडिसविर इंजेक्शन के नाम से बोतल में खारा पानी एवं प्रतिजैविक का मिश्रण बेचने वाले गिरीश नामक परिचारक को बंदी बनाया गया है । पुलिस ने कहा, कि गिरीश ऐसे इंजेक्शन विक्रय करने का काम कर रहा था ।