८१ प्रतिशत वैक्सीनेशन और कोरोना महामारी कम होने से इस्राईलमें मास्क पहनने की छुट्टी !

विश्व के प्रत्येक देश के लिए इस्राईल हमेशा ही आदर्श रहा है । अब कोरोना पर मात कैसे करें, इस विषय में उसने विश्व के सामने आदर्श रखा है । भारत और भारतीय जनता इस्राईल से कुछ सीखेगी क्या ?

नई दिल्ली – इस्राईल में अब कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं, ऐसा आदेश प्रशासन ने वहां के नागरिकों को दिया है । प्रशासन के आदेश से लोगों ने आनंद व्यक्त किया है । इस्राईल की जनसंख्या ९३ लाख होकर वहां के ८१ प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है । इस्राईल में ८ लाख लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ था और ६ सहस्र से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी । अब वहां कोरोना पीडितों की संख्या कम हो गई है । इस्राईल में आने वाले विदेशियों को बिना वैक्सीन आने की अनुमति नहीं है ।

इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि, कोरोना विषाणु पर विजय पाने में हम विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं; लेकिन अभी भी युद्ध पूर्णरुप से समाप्त नहीं हुआ है । कोरोना पुन: आ सकता है ।