बीजिंग (चीन) – आने वाले ८ वर्षों में चीन की ओर से ताइवान पर आक्रमण करने की संभावना के कारण आस्ट्रेलिया ने चीन से युद्ध करने की तैयारी चालू की है । इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है ।
ताइवान पर हमला कर सकता है चीन, ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की भीषण युद्ध की तैयारी https://t.co/M5euraljUJ via @NavbharatTimes
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 18, 2021
इसी सप्ताह चीन ने उसके २५ लडाकू हवाई जहाजों की एक टुकडी ताइवान के आकाश क्षेत्र में भेजी थी । चीन के लडाकू विमान सतत ऐसी खुरापात करते रहते हैं । इस कारण आस्ट्रेलिया ने युद्ध की तैयारी चालू की है । चीन पिछले कई वर्षों से ताइवान को अपना भाग होने का दावा कर रहा है ।