Devendra Fadnavis : मुझे उपमुख्यमंत्री पद के दायित्व से मुक्त करें ! – देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने राज्य में हुए भाजपा के पराभव का दायित्व स्वीकार किया

देवेंद्र फडणवीस

मुंबई – राज्य में हुए भाजपा के पराभव का दायित्व स्वीकार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने की सिद्धता दर्शाई है । ‘अब मुझे विधानसभा चुनावों के लिए पूर्ण सिद्धता करनी है । इसलिए मुझे उपमुख्यमंत्री पद के दायित्व से मुक्त किया जाए’, ऐसी मांग उन्होंने पार्टी के नेतृत्व के पास की । उन्होंने आगे कहा, ‘‘भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया है । मुंबई के अध्यक्ष ने स्वयं ध्यान दिया । पराभव का सर्व दायित्व मेरा है और मैं उसका स्वीकार करता हूं । महाराष्ट्र में हमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली । हमें अपेक्षा से बहुत ही अल्प सीटें मिलीं । जनता का जनादेश स्वीकार कर हमने आगे की सिद्धता करने का निर्णय लिया है । जिन्हें अधिक सीटें मिलीं, उनका मैं अभिनंदन करता हूं ।’’

संविधान में परिवर्तन करेंगे, विरोधकों के इस कुप्रचार का झटका हमें लगा ! – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, ५ जून (संवाददाता) – चुनाव के प्रचार में ‘भाजपा को बहुमत मिलने पर वे संविधान में परिवर्तन करेंगे’, ऐसा हमारे बारे में कुप्रचार किया गया । इस कुप्रचार को हम प्रभावीरूप से उत्तर नहीं दे पाए । अन्य कारणों की भांति इसका भी झटका हमें लोकसभा चुनावों में लगा, ऐसा वक्तव्य उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया । लोकसभा चुनावों के उपरांत पहली बार ही देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा की ओर से भूमिका स्पष्ट की ।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘महाराष्ट्र में महाविकास गठबंधन के कुप्रचार के विरूद्ध भी हमें लडना पडा । संविधान में परिवर्तन करेंगे, यह कुप्रचार जितनी मात्रा में रोकना चाहिए था, हम रोक नहीं पाए । इसलिए हम पराभूत हो गए । जिस मतदाता संघ में २-३ बार चुनकर आए, ऐसे उम्मीदवार सतर्क नहीं रहें । यह बात चुनाव के समय हमारे ध्यान में आई । प्याज की समस्या का भी हमें झटका लगा । रूई और सोयाबीन की क्षतिपूर्ति के बारे में हमने घोषणा की; परंतु आचार संहिता के पहले हम पैसे नहीं दे पाए । इसका भी प्रभाव मतों पर हुआ । मराठा आरक्षण देकर भी हम इसके विरूद्ध हो रहे कुप्रचार का परिणामकारक उत्तर नहीं दे पाए । विशेषकर मराठवाडा में हमें इसका झटका लगा ।

हमें मिली असफलता का दायित्व मैं स्वीकार कर रहा हूं । कुछ स्थानों पर मित्र दलों के साथ समन्वय का अभाव रह गया, ऐसा ध्यान में आया । इस विषय पर हम एकित्रत बैठक आयोजित करनेवाले हैं । जनता के आदेश का सम्मान करते हुए हम अगले चुनाव की सिद्धता करनेवाले हैं । आगे के चुनाव के लिए नई रणनीती सिद्ध कर हम फिर से जनता से मिलेंगे ।’’

मुंबई में भाजपा को अल्पसंख्यकों के मत नहीं मिले ! – फडणवीस

मुंबई का मतदान विपरित दिशा में हुआ । मुंबई में हमें अल्पसंख्यकों के मत नहीं मिले, ऐसा वक्तव्य इस समय फडणवीस ने दिया ।