महिलाओं को बाइक पर बैठते समय सतर्क रहने की सीख देने वाली एक घटना !
झांसी (उत्तरप्रदेश) – एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है जिससे पता चलता है कि महिलाओं को बाइक पर बैठते समय कितनी सावधानी बरतनी चाहिए । एक महिला अपनी ६ माह की बेटी के साथ रिश्तेदार की बाइक पर पीछे बैठी थी । तभी बाइक की ‘चेन’ में महिला का दुपट्टा फंस गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया । दुपट्टा उसकी बांह पर लिपटा होने के कारण उसका बायां हाथ चेन में फंस गया और कोहनी से भयानक फ्रैक्चर हो गया । हादसा झांसी के हंसारी-राजगढ रोड पर हुआ । महिला ने अपना हाथ खो दिया है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
राजगढ निवासी जयराम अहिरवार की बेटी रक्षा की शादी पिछले साल हुई थी । रक्षा भाईदूज के अवसर पर अपनी ६ माह की बेटी के साथ मायके आई थी । तभी हादसा हो गया ।
ट्रैफिक पुलिस की महिलाओं से अपील !बाइक स्टार्ट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कपडे पहिए में न फंसें । ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि साडी या ओढनी को शरीर पर कसकर बांधना चाहिए और साडी का पल्लू हवा में लटकता नहीं छोडना चाहिए । |