Sadhus Murdered Rajasthan-Haryana Border : राजस्थान-हरियाणा सीमा पर २ साधुओं की नृशंस हत्या !

झुंझुनू (राजस्थान) – झुंझुनू जिले में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर २  साधुओं के शव प्राप्त हुए हैं । दोनों की उम्र 40 से 45 साल बताई जा रही है । उनके सिर पर चोट के निशान हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन दोनों साधुओं की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।

उक्त चित्र  प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं का मानना ​​है कि जब राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है तो ऐसी घटनाएँ नहीं होनी चाहिएं !