सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी का ८२ वा जन्मोत्सव !
रामनाथी (गोवा) – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के ८२ वे जन्मोत्सव के निमित्त २८ से ३० मई की कालावधि में यहां के सनातन आश्रम में ‘चंडी याग’ किया गया । सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा नीलेश सिंगबाळ और श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळ तथा सनातन के संतों की वंदनीय उपस्थिति में यह याग संपन्न हुआ । ३० मई को तिथीनुसार सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी का जन्मदिन था ।
याग के पहले दिन, अर्थात २८ मई को सनातन की पुरोहित पाठशाला के पुरोहितों ने इस याग में दशद्रव्य मिश्रित पायस जैसे द्रव्यों से हवन किया । ‘सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी का महामृत्युयोग टलकर उन्हें स्वास्थ्यपूर्ण दीर्घायु प्राप्त हो तथा साधकों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तरों पर होनेवाले कष्ट दूर हो एवं शीघ्रातिशीघ्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो’, इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु यह याग किया गया ।
यज्ञ के समय मिला दैवी साक्ष्य : याग के पहले दिन आश्रम के कमलपिठ में दो कमल खिल गए |