पूजा पूर्ववत आरंभ !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – कुछ दिन पूर्व ही वाराणसी के मुसलमान बहुसंख्यक मदनपुरा क्षेत्र में अनेक दशकों से बंद श्री सिद्धेश्वर मंदिर का प्रवेशद्वार खोला गया है । इस मंदिर में शिवलिंग है । इस मंदिर को खोलने की मांग हेतु स्थानीय हिन्दू अनेक दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे । इस मंदिर में पूजा आरंभ की गई है । प्रशासन ने कहा ‘ मंदिर के समीप के हिन्दू व्यक्ति का घर वर्ष १९९२ में एक मुसलमान व्यक्ति को बेच दिया गया था । जिस क्षेत्र में यह मंदिर है, वहां जुलाहों की बस्ती हैं तथा उनमें से अधिकांश मुसलमान हैं ।’