Ranchi Rape Case: झारखंड में सैनिक की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार !

घटनास्थल

रांची (झारखंड) – यहां पर भारतीय सेना के एक सैनिक की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया । यह सैनिक वर्तमान में लद्दाख सीमा पर नियुक्त है । बलात्कार की घटना रांची के पोखरटोली में हुई ।

इस महिला की पोखरटोली में भूमि है । यह महिला यहां पर घर बना रही थी । वहीं पर किसी एक घर में वह अपने ७ वर्ष एवं ४ महींनों के बच्चों के साथ रह रही थी । २७ मई की रात में १२ से १ बजे के बीच ४ युवकों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया ।

स्थानीयों के कहने के अनुसार, जहां पर घर बनाया जा रहा है, वहां कुछ स्थानीय युवकों से महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था । घर बनाने का ठेका हमें ही दिया जाए, ऐसी मांग उन युवकों ने की थी । तदुपरांत यह ठेका उन्हें दिया गया था; परंतु काम समय पर नहीं हो रहा था, इसलिए यह ठेका निरस्त किया गया । इससे आक्रोशित होकर युवकों ने बलात्कार किया होगा, ऐसा संशय व्यक्त किया जा रहा है ।

संपादकीय भूमिका 

  • ‘देश में हो रही बलात्कारों की घटनाएं बंद न होना, स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत के सर्वदलीय शासनकर्ताओं के लिए लज्जाजनक !
  • जनता को धर्मशिक्षा न देनेवाले आज तक के सर्वदलीय शासनकर्ता इस स्थिति के लिए  उत्तरदायी हैं !