मुंबई (महाराष्ट्र) – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार वार्ता में प्रतिक्रिया व्यक्त की है । उन्होंने कहा, ‘मनुस्मृति के श्लोक को पाठ्यक्रम में समावेश करने के संदर्भ की चर्चा का जितेंद्र आव्हाड ने ही आरंभ किया । उन्होंने ही आंदोलन किया तथा झूठा आंदोलन करते समय डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी का चित्र फाड डाला; परंतु डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी का अनादर महाराष्ट्र कभी भी सहन नहीं करेगा ।’ काशी में पत्रकारों द्वारा ‘महाराष्ट्र पाठ्यक्रम में मनुस्मृति का समावेश एवं जितेंद्र आव्हाड द्वारा किया गया डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी का अनादर, इस विषय में पूछे गए प्रश्न पर फडणवीस ने उपरोक्त उत्तर दिया ।
Will not tolerate insult of Dr. Babasaheb Ambedkar! – Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis
‘There has been no discussion in the government about including #Manusmriti verses in the academic curriculum. No one in the government is even thinking of taking a verse from the… pic.twitter.com/gktcreTeoH
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 30, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ‘पाठ्यक्रम में मनुस्मृति का श्लोक समाहित करने के संदर्भ में सरकार में कहीं भी चर्चा नहीं हुई है । पाठ्यक्रम में मनुस्मृति का श्लोक लेने का सरकार के किसी भी व्यक्ति का विचार नहीं है ।’