Rudram-II Missile Test : रुद्रम-२’ मिसाइल का सफल परीक्षण !

चांदीपुर (ओडिशा) – भारत द्वारा हवा से भूमि पर आक्रमण करनेवाली ‘रुद्रम-२’ नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है । स्वदेश में निर्मित ‘रुद्रम-२’ मिसाइल हवा में शत्रु के राडार को भेदने में सक्षम है । सुरक्षा शोध एवं विकास संस्था द्वारा (‘डी.आर.डी.ओ.’ द्वारा) यह मिसाइल निर्माण की गई है । इसका परीक्षण ‘सुखोई-३० एमके-१’ नामक लडाकू विमान द्वारा किया गया । इस प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता ३०० किलोमीटर है । रुद्रम् प्रक्षेपास्त्र भारत का प्रथम स्वदेशी एंटी रेडिएशन प्रक्षेपास्त्र है । भारतीय वायुदल के लिए इसे विकसित किया गया है ।