महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में संत सम्मेलन का आयोजन
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – पिछले कई कुंभ मेलों में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में संतों का सम्मेलन होता आया है। इस वर्ष भी यह परंपरा जारी रहेगी। इस संत सम्मेलन में वक्फ बोर्ड को समाप्त करने के विषय पर संत विचार करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है। इस सम्मेलन से पहले विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक समिति की बैठक में वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।
Will discuss on the Kashi and Mathura dispute while deciding on scrapping the Waqf Board!
Decision taken by the Sant Sammelan during the VIshwa Hindu Parishad’s Shibhir at the Kumbhmela#SanatanPrabhatAtKumbh pic.twitter.com/H3VKi82fln
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 21, 2025
इस संत सम्मेलन में धर्मांतरण, मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण, ज्ञानवापी और मथुरा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। संत परिषद की कार्यसूची केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक में तय की जाएगी, ऐसी जानकारी विहिप के अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने दी।
महाकुंभ नगरी में विहिप के शिविर में होने वाले कार्यक्रम
२४ जनवरी: केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक
२५ जनवरी: साध्वी परिषद
२५-२६ जनवरी: संत परिषद
२७ जनवरी: युवा संत परिषद