कुंभ मेले में गौतम बुद्ध की २० फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना !

विश्व हिन्दू परिषद के माध्यम से हिन्दू-बौद्ध सद्भाव की पहल !

गौतम बुद्ध की २० फुट ऊंची प्रतिमा

प्रयागराज, 21 जनवरी (वार्ता) – विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से महाकुंभ क्षेत्र में पहली बार सेक्टर 18 में ‘हिमालयी बौद्ध संस्कृति संरक्षण समिति’ का अलग शिविर स्थापित किया गया है । यह पहल हिन्दुओं और बौद्धों के बीच सद्भाव के लिए की जा रही है । पिछले कुंभ मेले तक यह पहल विश्व हिंदू परिषद के अंतर्गत की जा रही थी । शिविर के प्रवेश द्वार पर गौतम बुद्ध की २० फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है । संत लामा जोधपाल की अध्यक्षता में हिन्दू और बौद्ध संतों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।