Jagadguru Paramhans Maharaj : यदि सरकार ने औरंगजेब की कब्र द्ध्वस्त नहीं की, तो हमने जिस प्रकार बाबरी ढांचे को गिराया, वैसे ही यह कब्र भी नष्ट करेंगे !

अयोध्या छावनी के मुख्य पुजारी जगद्गुरु परमहंस महाराज द्वारा महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – अयोध्या छावनी के मुख्य पुजारी जगद्गुरु परमहंस महाराज ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने औरंगजेब की कब्र हटानी चाहिए, अन्यथा जिस प्रकार बाबरी ढांचा गिराया गया, उसी प्रकार औरंगजेब की कब्र भी नष्ट की जाएगी ।

परमहंस महाराज ने एक वृत्तसंस्था को बताया कि महाराष्ट्र के लिए सब से बडा कलंंक अर्थात औरंगजेब की कब्र है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की गई है । यदि सरकार ने कब्र हटाने का आश्वासन दिया, तो कुछ आपत्ति नहीं । अन्यथा कब्र को हटाने हेतु मोर्चा निकालेंगे । प्रयागराज में करोडो संत आए हैं । कुंभ समाप्त होते ही संत समुदाय महाराष्ट्र की ओर प्रयाण करेगा । इसके लिए हमने सभी हिन्दू संगठनों से चर्चा करने की योजना बनाई है । महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हमने लोगों को आवाहन किया था कि भाजपा-शिवसेना युति की सरकार स्थापित करें । महाराष्ट्र में सनातन प्रेमियों ने भाजपा की सरकार स्थापित की । इसलिए यहां से औरंगजेब की कब्र हटाना आवश्यक है ।