Kejriwal Wants Additional Bail : अरविंद केजरीवाल ने न्यायालय से मांगी ७ दिन की अतिरिक्त जमानत 

न‌ई देहली – देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला प्रकरण में अंतरिम जमानत पर कारागार से बाहर हैं । अगले महीने उन्हें कारागार लौटना पड़ेगा । उन्होंने न्यायालय से सात दिन की अतिरिक्त जमानत मिलने की अर्जी लगाई है । केजरीवाल ने अपनी पीईटी-सीटी स्कैन समेत चिकित्सिकीय जांच कराने की मांग की है । (जमानत पर रहते हुए केजरीवाल ने देशभर प्रचार सभाएं की, तब उन्हें वैद्यकीय जांच करवाने का स्मरण क्यों नहीं हुआ,’ यह प्रश्न सरकारी पक्ष की ओर से पूछा जाना चाहिए ! – संपादक)