Arrests For Rave Party : मध्य प्रदेश में रेव पार्टी करनेवाले ११ युवतियों के साथ ४५ लोगों को बंदी बनाया गया !

भोपाल – महाराष्ट्र के अमरावती जिले से सटे हुए मध्य प्रदेश के एक स्थान पर रेव पार्टी करनेवाले ११ युवतियां तथा ३४ पुरुषों को पुलिस ने बंदी बनाया है । ये सभी मध्य प्रदेश के एक रिसॉर्ट के ‘वॉटर पार्क’ में अश्‍लील गीत पर नृत्य कर रहे थे । बंदी बनाई गई महिलाएं नागपुर से हैं । पुलिस ने छापेमारी करने के उपरांत बंदी बनाए गए सभी नशे में थे । पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है ।

इस रिसॉर्ट का मालिक अमरावती जिले के वरूड गांव से है । वहां ग्राहकों के लिए अनेक छोटे फार्म हाऊस निर्माण किए गए है तथा वे भाडे पर दिए जाते है । पुणे के पोर्शे कार की टक्कर से हुई भीषण दुर्घटना को लेकर पब विकृति की बडी मात्रा में आलोचना की जा रही थी, तभी रेव पार्टी की यह घटना भी उजागर हुई है ।

संपादकीय भूमिका 

पाश्चात्य देश के लोगों का अंधानुकरण कर स्वयं का आत्मघात कर लेनेवाली वर्तमान युवा-पीढी !