Hemant Biswas Sharma : चीन ने भारत की कोई जमीन नहीं हड़पी है ! – असम के मुख्यमंत्री सरमा

कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा योगी आदित्यनाथ की तुलना रावण से करने का मामला

हिमंत बिस्व सरमा

नई देहली – चीन ने भारत की कोई जमीन नहीं हड़पी है, न ही किसी हिस्से पर अतिक्रमण किया है। नाना पटोले के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया कि अगर नाना पटोले को ऐसा लगता है तो मैं उन्हें चीन की सीमा पर ले जाने के लिए तैयार हूं।

२१ मई को महाराष्ट्र के कॉन्ग्रेसी नेता ने कहा था कि रावण सीतामाता का अपहरण करने के लिए भगवा कपड़े पहनकर आया था। अब योगी आदित्यनाथ भगवा वस्त्र पहनकर आते हैं। (क्या पटोले अन्य पंथों की श्रद्धा के बारे में ऐसा बोलने का साहस करेंगे? – संपादक) वे चीन की सीमा पर अतिक्रमण, महंगाई और बेरोजगारी के बारे में कुछ नहीं कहते।

कांग्रेस को सनातन धर्म से नफरत है ! – बीजेपी

पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस समेत भारतीय गठबंधन को भगवा रंग से नफरत है। वे सनातन धर्म से नफरत करते हैं। यह कांग्रेस ही थी जिसने ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द गढ़ा था।