पाकिस्तान के सांसद सय्यद मुस्तफा कमाल ने संसद में ही की, पाकिस्तान की व्यवस्था पर टिप्पणी !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – दूरदर्शन पर हम समाचार देखते हैं कि भारत ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर कदम रखा । इस समाचार के कुछ ही सेकंड उपरांत दूसरा समाचार आता है कि कराची की खुली नाली में गिरकर छोटे बच्चे की मृत्यु हुई । ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्रति तीसरे दिन सुनने को मिलते है, ऐसी टिप्पणी पाकिस्तान की ‘मुत्तहिदा कौमी मुवमेंट पाकिस्तान’ पार्टी के सांसद सय्यद मुस्तफा कमाल ने सीधे पाकिस्तान की संसद में ही पाकिस्तान की व्यवस्था पर की । उनके इस वक्तव्य का वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हुआ है ।
India reaches the Moon, while children in Karachi die falling into open sewers
Pakistani MP Syed Mustafa Kamal criticizes the country’s system in parliament
Even after this situation was brought to light by their own MP, there is no hope for improvement in #Pakistan
The world… pic.twitter.com/Z1GCqh59sK
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 16, 2024
सय्यद मुस्तफा कमाल ने आगे कहा कि,
१. पाकिस्तान के २ बडे बंदरगाह कराची में हैं । मध्य एशिया और अफगानिस्तान में प्रवेश करने के लिए यह महत्वपूर्ण स्थान है । कराची से पाकिस्तान को ६८ प्रतिशत राजस्व मिलता है; परंतु पीछले १५ वर्षों में कराची को स्वच्छ पानी देना भी संभव नहीं हुआ । कराची शहर को पानी की जो आपूर्ति होती है, उसमें माफियाओं द्वारा चोरी होती है । यही चुराया हुआ पानी फिर से अधिक मूल्य लेकर कराची के ही लोगों को बेचा जाता है ।
२. पाकिस्तान में २ करोड ६२ लाख बच्चे विद्यालय में नहीं जाते । इतनी बडी मात्रा में निरक्षर बच्चे होने से पाकिस्तान की हो रही आर्थिक प्रगति ध्वस्त होने का भय है । अकेले सिंध प्रांत में कागज पर ४८ सहस्र विद्यालय हैं; परंतु उनमें से ११ सहस्र विद्यालय प्रत्यक्ष में कहीं दिखाई नहीं देते । सिंध प्रांत के ७० लाख बच्चे विद्यालयबाह्य (विद्यालय में न जानेवाले) हैं ।
पाकिस्तान में २ करोड २८ लाख बच्चे मुले विद्यालयबाह्य !
संयुक्त राष्ट्रों की जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान विश्व का दूसरा देश है, जहां इतने विद्यालयबाह्य बच्चे हैं । पाकिस्तान में ५ से १६ वर्ष की बीच की आयु के २ करोड २८ लाख बच्चे विद्यालयबाह्य हैं । यह संख्या पाकिस्तान की लोकसंख्या के ४४ प्रतिशत है ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान की यह स्थिति उन्हीं के सांसद ने दिखा दी, तत्पश्चात भी पाकिस्तान में कोई सुधार होने की संभावना नहीं है । पाकिस्तान का कोई भविष्य ही नहीं है । यह बात कुछ ही वर्षों में विश्व के सामने आएगी ! |