विश्व के प्रथम हिन्दू ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राच्यम’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण चतुर्वेदी की वाराणसी (उत्तरप्रदेश) स्थित सनातन संस्था के आश्रम में पधारे !

बाई ओर से सद्गुरु निलेश सिंगबाळ, श्रीमती रेवती चतुर्वेदी, १. श्री. प्रवीण चतुर्वेदी तथा कु. प्रांजली चतुर्वेदी

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु सभी को साधना करना आवश्यक है । यह प्रशंसनीय है कि सनातन संस्था के आश्रम में सभी से साधना करवाने की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है । आश्रम में अत्यधिक सात्त्विक वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा है ।, ऐसा विश्व के प्रथम हिन्दू ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राच्यम’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री. प्रवीण चतुर्वेदी ने कहा । ८ मई को श्री. चतुर्वेदी उनके कुटुंबियों सहित सनातन संस्था के आश्रम में पधारे थे । उस समय उन्होंने उपरोक्त गौरवोदगार किए । उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती रेवती चतुर्वेदी और बेटी कु. प्रांजली चतुर्वेदी भी उपस्थित थी ।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ की भी वंदनीय उपस्थिती थी । सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने चतुर्वेदी कुटुंबियों को सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के राष्ट्र-धर्म से संबंधित विविध कार्य की जानकारी दी ।