जयपुर के श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में तनावमुक्ति पर कार्यशाला !

जयपुर (राजस्थान) – ‘‘जीवन में सद्गुणों का अभाव और दोषों की अधिकता जीवन को तनावमय बनाती है । हमारे गुण-दोष पर निर्भर है कि हम परिस्थिति को किस दृष्टि से देखते हैं । इसलिए दोष-निर्मूलन के साथ गुण-संवर्धन हेतु प्रयास करते हैं, तो निश्चित ही आनंदमय जीवन बिता सकते हैं’’, ऐसा प्रतिपादन सनातन संस्था की श्रीमती मधुलिका गोयल ने किया । वे संस्था के रजत जयंती महोत्सव निमित्त यहां के श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में तनावमुक्ति की कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं । इस समय विद्यालय के सचिव श्री. कमल नानूवाला, प्राचार्या अमिता कुलवाल, राकेश गर्ग के साथ ४० से अधिक अध्यापक-अध्यापिका उपस्थित थे ।