विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कांग्रेस का नाम लिए बिना की आलोचना !
कटक (ओडिशा) – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है। वह कभी भी भारत से अलग नहीं था ; किन्तु लोगों को बाध्य किया गया कि वे उसे भूल जाएं , ऐसा भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा । जब उनसे यह प्रश्न पूछा गया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर भविष्य में भारत सरकार की क्या भूमिका होगी तो उन्होंने उपरोक्त उत्तर दिया।
Pakistan-occupied Kashmir (POK) has never been outside our country; it has always been a part of India. There is a resolution in Parliament affirming that POK is an integral part of India: Union Minister S. Jaishankar at Cuttack, Odisha pic.twitter.com/bcwrfN6wJ3
— IANS (@ians_india) May 5, 2024
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि,
१. भारतीय संसद द्वारा यह प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है कि, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है।
२. जब आपके पास घर का कोई उत्तरदायी संरक्षक नहीं होता, तो कोई न कोई बाहरी व्यक्ति चोरी कर लेता है। स्वतंत्रता के प्रारंभी काल में भारत ने पाकिस्तान से यह क्षेत्र खाली करने को नहीं कहा था, जिसके फलस्वरूप यह दुखद स्थिति बनी रही।
३. कश्मीर एक समस्या थी, क्योंकि जब तक धारा ३७० लागू थी, तब तक जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद व्याप्त था। इससे वहां हिंसा का समर्थन किया जाता रहा ।
४. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ५ मई को कहा था कि ‘भारत को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को बलपूर्वक अपने आधिपत्य में लेने की आवश्यकता नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वहां के लोग स्वयं भारत का भाग बनना चाहते हैं। उस परिपेक्ष्य में विदेश मंत्री ने उपरोक्त वक्तव्य दिया है।
EAM Dr. S. Jaishankar’s criticism without naming Congress: ‘Pakistan Occupied Kashmir belongs to India; The people were made to forget it.’
👉 In the upcoming elections, it is certain that Indians will make #Congress repent for the betrayal over all these years.#UnitedNations… pic.twitter.com/avSKvR07DF
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 6, 2024
संपादकीय भूमिकायह पत्थर की लकीर है कि, भारतवासी ऐसी कांग्रेस को जो राष्ट्रद्रोह कर रही है, उसे उसका स्थान निश्चित दिखा देंगे ! |