जयपुर के गगन भारती पब्लिक स्कूल में तनावमुक्ति विषय पर कार्यशाला !

जयपुर (राजस्थान) – ‘‘हमारे जीवन की सारी भागदौड सुख अर्थात आनंदप्राप्ति के लिए है; परंतु प्रतिदिन हम विभिन्न कारणों से तनाव में रहते हैं । तनाव के लिए हम बाह्य परिस्थिति या किसी व्यक्ति को दोष देते हैं; परंतु प्रत्यक्ष में हम जीवन में केवल स्वयं में परिवर्तन के प्रयास कर सकते हैं और तनावमुक्त हो सकते हैं । इसलिए सनातन संस्था अपने दुर्गुण एवं अहंकार निर्मूलन द्वारा आनंदमय जीवनयापन का मार्गदर्शन करती है । मन अनेक विचारों में अपनी ऊर्जा व्यर्थ करता है । मन के विचारों को न्यून कर तनावमुक्त होने के लिए अपनी कुलदेवी के स्मरण जैसा सरल उपाय नहीं है ।’’ ऐसा प्रतिपादन सनातन संस्था की श्रीमती मधुलिका गोयल ने किया ।

वे यहां के गगन भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तनावमुक्ति की कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं । इस समय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति गुप्ता, विद्यालय के संचालक श्री. चंद्रमोहन गुप्ता एवं विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक गण उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम में योग पीस संस्थान के निदेशक योगी मनीष भाई ने योग की महत्ता के बारे में उपस्थित सभी को बताया ।