दावणगेरे (कर्नाटक) में हुई घटना
दावणगेर,(कर्नाटक) – जिले के चन्नागिरी तालुका के नल्लूर शिविर में रामनवमी उत्सव के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवकों पर चाकु से हमला कर दिया । इसमें हिंदू युवक हनुमंत और गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज शिवमोग्गा के मेगना अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया गया है. साल २०२२ में भी रामनवमी के दिन इसी तरह से हिंदुओं पर हमला किया गया था ।
घायल गोपाल ने एक स्थानीय समाचार चैनल को बताया कि हम रामनवमी के दिन लोगों को शर्बत और सलाद बांट रहे थे । तभी गांव के कुछ अन्य संप्रदाय के युवकों ने हमारे साथ अभद्रता की। अचानक एक युवक ने मुझ पर हमला कर दिया और मेरे पेट में चाकू घोंप दिया ।
संपादकीय भूमिका
|