मेरे वक्तव्य के कारण नेहा के अभिभावकों को यदि दुःख हुआ है; तो मैं खेद व्यक्त करता हूं ! – जी. परमेश्‍वर, गृहमंत्री, कर्नाटक

  • हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) में नेहा हिरेमठ की हत्या के वक्तव्य पर कांग्रेस राज्य के  गृहमंत्री जी. परमेश्‍वर का स्पष्टीकरण

  • व्यक्तिगत कारण से हत्या होने का दिया था वक्तव्य !

हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) – फैयाज खोंडुनाईक नामक मुसलमान युवक ने नेहा हिरेमठ की हत्या की । इस पर सर्वत्र संताप व्यक्त किया जा रहा है । तभी कांग्रेस हिन्दुद्वेषी राजनीति करने में लिप्त है । नेहा कांग्रेस के नगरसेवक (मेयर) की बेटी थी । उसके पिताजी ने यह घटना ‘लव जिहाद’ होने का कहा था; परंतु राज्य के गृहमंत्री एवं कांग्रेस नेता जी. परमेश्‍वर ने कहा कि यह प्रकार लव जिहाद नहीं, अपितु यह हत्या व्यक्तिगत कारण से हुई है । इस पर नेहा के माता-पिता एवं हुब्बळ्ळी की महिलाओं ने संताप की मर्यादाएं लांघ ली हैं । इस कारण परमेश्‍वर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘यदि मेरे बोलने से नेहा के माता-पिता के मन को दुःख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों द्वारा मेरे घर को घेरा डालने से यह प्रकरण राजनीतिक बन रहा है । मैं, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री उत्तरदायी पद पर हैं । हम जूठ-मुठ के वक्तव्य नहीं देते । मुझे जो जानकारी प्राप्त हुई, उसीके आधार पर मैंने निवेदन दिया है । जांच चल रही है एवं वह समाप्त होने के उपरांत ही सत्य-असत्य का पता लगेगा ।’

संपादकीय भूमिका 

जी. परमेश्‍वर एवं कांग्रेस के सहयोगियों को हिन्दुओं के दु:ख से कुछ भी लेना-देना नहीं है, यही वास्तव है । अब चूंकि चुनाव पर इसका कोई परिणाम न हो, इसीलिए परमेश्‍वर जूठे वक्तव्य दे रहे है । तथापि हिन्दू अब समझदार हो गए हैं, यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए !