पुणे के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मजार पर कारवाई करने की मांग !

सुदर्शन मराठी समाचार चैनल की मांग 

(मजार अर्थात मुसलमानों की कब्र)

(सौजन्य: सुदर्शन मराठी)

पूना (महाराष्ट्र) – आपने आज तक अनेक स्थानों पर अवैध मजारें देखी होंगी । भूमि जिहाद के लगभग सभी उदाहरण देखे जा चुके हैं; लेकिन अब पुणे में  जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बनी इस मजार को देखकर आश्चर्य होता है !

यदि प्रशासन की दहलीज पर ऐसे अवैध निर्माण हो रहे हैं तो जनता किससे प्रश्न पूछे ? सुरेश चव्हाणके के ‘सुदर्शन मराठी’ समाचार चैनल ने ‘एक्स’ अकाउंट पर मांग की है कि अगर यह धर्मस्थल अवैध है तो प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए । प्रशासन इस संबंध में क्या भूमिका निभाता है, इस पर नागरिकों की दृष्टि है ।

संपादकीय भूमिका 

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मजार निर्माण करने का साहस धर्मांधों को कैसे होता है ?  यह अवैध मजार निर्माण होने तक प्रशासन सो रहा था क्या ? मजार निर्माणकर्ताओं के साथ-साथ उत्तरदाई प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कार्रवाई करें  !  हिन्दुओं को अब तो जागरूक एवं संगठित होना चाहिए तथा कट्टरपंथियों के इस ‘भूमि जिहाद’ षड्यंत्र को तोड़ना चाहिए  !