काशी विश्वनाथ मंदिर के २ किलोमीटर की परिधि में २६ मांस बिक्री करने वाली दुकानों पर कार्यवाही !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के २ किलोमीटर परिधि में मांस की बिक्री करने वाली दुकाने बंद की गई हैं । सप्ताह पूर्व इस विषय में नोटिस भेजा गया था; लेकिन नोटिस देने पर भी दुकाने चालू थीं । वाराणसी के बेनिया क्षेत्र की २६ दुकाने बंद की गई हैं । महापालिका की यह मुहिम अभी चालू रहेगी ।


महापालिका की १८ जनवरी के दिन हुई बैठक में, महापालिका अधिनियम-१९५९ की धारा ९१ (२) अन्वये, नगरसेवक इंद्रेश कुमार सिंह ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आसपास चल रही मांस बिक्री की दुकानों को बंद करने का प्रस्ताव रखा था । काशी विश्वनाथ धाम के २ किलोमीटर परिसर में मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभागृह ने सहमति दी थी । इस मुहिम के अंतर्गत किए गए सर्वेक्षण के उपरांत महापालिका ने पहले स्तर पर बेनिया बाग और न्यू रोड परिसर की २६ दुकानों को नोटिस भेजा था ।

संपादकीय भूमिका

केंद्र सरकार को ही देशस्तर पर मंदिरों के २ किलोमीटर परिसर में मांस और मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !