|
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोडो न्याय यात्रा’ ३५ वें दिन वाराणसी पहुंची । उस समय उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए । तदनंतर उनकी सभा भी हुई । गांधी ने कहा, ‘देश में फैल रहा द्वेष एवं हिंसा, अन्याय के कारण है । किसान युवकों पर सामाजिक तथा आर्थिक अन्याय हो रहा है ।’
महादेव की नगरी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 🙏
📍 वाराणसी pic.twitter.com/ol8r0KLTys
— Congress (@INCIndia) February 17, 2024
गांधी ने आगे कहा, ‘इस यात्रा के पूरे प्रवास में मुझे कहीं भी द्वेष नहीं दिखा । भारत द्वेष का नहीं, अपितु प्रेम का देश है । यदि सभी लोग एक होकर काम करें, तो देश सशक्त होगा । ४ सहस्र किलोमीटर की ‘भारत जोडो यात्रा’ में मैं किसान, श्रमिक, छोटे व्यापारी एवं महिलाओं से मिला । इन सभी ने मुझे अपना दुःख बताया । देश के अरबोपति भी निर्धनों के जितना ही कर (राजस्व) भरते हैं । इस कारण हमने ‘भारत जोडो यात्रा’ में न्याय शब्द का उल्लेख किया है । देश में २ भारत हैं । एक अरबोपति है एवं दूसरा निर्धन है । सभी प्रसारमाध्यम भी उद्योगपति गौतम अदानी एवं मुकेश अंबानी के हैं । किसान, श्रमिक एवं निर्धन के विषय में वे कभी भी सहानुभूति नहीं दर्शाएंगें ।’
संपादकीय भूमिका
|