अब शीघ्र ही असम में लागू होगी समान नागरिक संहिता !

  • बहुविवाह पर भी लगेगी रोक!

  • सरकार विशेषज्ञों की एक समिति गठित करेगी !

गौहाटी (असम) – उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के पश्चात अब असम में भी बीजेपी सरकार समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी में है । राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता तथा बहुविवाह के मुद्दे पर चर्चा की । इसमें हमने 9 सदस्यों की एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया है, जो दोनों सूत्रों पर काम करेगी ।

हम समान नागरिक संहिता तथा बहुविवाह को एकत्र करना चाहते हैं, ताकि हम राज्य में कठोर कानून बना सकें । राज्य की आदिवासी जनसंख्या को इस कानून के क्षेत्र से बाहर रखा जाएगा । सरकार ने धर्मांतरण पर रोक लगाना आरंभ कर दिया है । राज्य को हिंसा से बचाने के लिए मुसलमानों को मुसलमान, ईसाइयों को ईसाई तथा हिन्दुओं को हिन्दू ही रहना होगा ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं का विचार है कि प्रत्येक राज्य द्वारा एक समान नागरिक कानून बनाने के स्थान पर, केन्द्र सरकार को पूरे देश के लिए एक समान नागरिक कानून बनाना चाहिए !