Gyanvapi Case : (और इनकी सुनिए…) ‘यदि कोई मस्जिद को मंदिर में रूपांतरित करेगा, तो हम शांत नहीं बैठेंगे !’ – जमियत उलेमा-ए-हिन्द के बंगाल के प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी

जमियत उलेमा-ए-हिन्द के बंगाल के प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दी धमकी !

जमियत उलेमा-ए-हिन्द के बंगाल के प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी

कोलकाता (बंगाल) – जमियत उलेमा-ए-हिन्द के बंगाल के प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने यहां धमकी देते हुए कहा, ‘ज्ञानवापी में बलपूर्वक वे लोग (हिन्दू भक्त) घुस गए हैं एवं वहां पूजा आरंभ की है । उन्हें तत्काल ज्ञानवापी का नियंत्रण छोड देना चाहिए । क्या हम कभी किसी मंदिर में नमाजपठन के लिए जाते हैं ? (झूठ बोलो; परंतु ठोककर बोलो, ऐसी मनोवृत्ति के कट्टरपंथी मुसलमान ! – संपादक) तो फिर वे लोग हमारी मस्जिद में क्यों आए ? मस्जिद तो मस्जिद है । यदि कोई मस्जिद को मंदिर में रूपांतरित करेगा, तो हम शांत नहीं बैठेंगे । हम यह होने नहीं देंगे ।’

चौधरी की अगवानी में कोलकोता में मोर्चा निकालते हुए ज्ञानवापी में हिन्दुओं की पूजा करने पर विरोध किया गया । इस समय चौधरी ने धमकी देते हुए आगे कहा, ‘योगी आदित्यनाथ कौन सा निर्णय ले रहे हैं, वह जानते तक नहीं हैं । यदि वे आज बंगाल में कहीं भी होते, तो हमने उनको बाहर नहीं जाने दिया होता ।’

संपादकीय भूमिका

  • इसको कहते हैं, चोरी, ऊपर से सीनाजोरी ! हिन्दुओं के मंदिर मस्जिद में परिवर्तित किए गए हैं, तथापि उन्हें पुनः हिन्दुओं को सौंपने की अपेक्षा ‘मेरा तो मेरा ही, एवं जो तेरा है, वह भी मेरा है’, ऐसी वृत्ति के धर्मांध !
  • न्यायालय के आदेश से ज्ञानवापी के व्यासजी तलघर में हिन्दुओं ने पूजा आरंभ की है । इस प्रकार की धमकी दे कर चौधरी न्यायालय के आदेश का अपमान कर रहे हैं । उन पर कार्रवाई करनी चाहिए !