नई देहली – भारतीय सेना से निवृत्त होने के पश्चात आतंकवादी बने रियाज अहमद राथर को देहली पुलिस ने बंदी बना लिया है । रियाज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का निवासी है । वह ‘लश्कर-ए-तोएबा’ के लिए काम कर रहा था ।
Riyaz Ahmed, who became a #terrorist after retiring from the army, arrested
While in the army, what help he offered to the terrorist organization also should be investigated !#LashkarETaiba #LeT #NationalSecurity #Kupwarapic.twitter.com/mU07QMY6PA
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 7, 2024
इसी प्रकार वह पाकिस्तान से शस्त्रास्त्र और विस्फोटक भारत के कश्मीर में लाने का देशघाती कृत्य करता था । उसे इस काम में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर सहायता करते थे, यह बात पुलिस अधिकारी ने बताई । रियाज और उसका मित्र अल्ताफ ३१ जनवरी २०२३ को भारतीय सेना से निवृत्त हुए थे । रियाज हवालदार पद पर कार्यरत था ।
संपादकीय भूमिकासेना में रहते हुए उसने आतंकवादी संगठनों को जो सहायता की है, उसकी जांच होनी चाहिए ! |