नास्त्रेदमस का भविष्य कथन !

नई देहली – फ्रान्स में जन्मे १५ वीं शताब्दी के विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता माइकल डी. नास्त्रेदमस की अनेक भविष्यवाणियां सत्य सिद्ध हुई हैं । उसकी पुस्तक ‘लेस प्रोफेटीज’, उनके अनेक भविष्य कथनों का संकलन है । उनमें से अनेक कथन सत्य सिद्ध हुए हैं । इस पुस्तक में प्रकाशित भविष्यवाणियों का समय-समय पर प्रसारमाध्यमों द्वारा प्रसारण होता रहता है । भारत के हिन्दू राष्ट्र घोषित होने के संबंध में उनकी भविष्यवाणी प्रकाशित हुई है । उसमें यह भी कहा गया है कि विश्व का एक बड़ा देश साम्यवाद छोड कर हिन्दू धर्म अपनाएगा, पश्चात उसका प्रसार करेगा । यह बड़ा देश रूस हो सकता है । क्योंकि, वर्तमान में रशिया ही बड़ा साम्यवादी देश है और उसकी भारत से घनिष्ठ मित्रता है ।
दक्षिण भारत से उभरेगा भारत का यह हिन्दू नेता !
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार आगामी काल में दक्षिण भारत से एक हिन्दू नेता का उदय होगा । यह पूरे विश्व को एकजुट करेगा । पश्चात रूस साम्यवाद छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाएगा । उस कालखंड में रूस दूसरे देशों में भी हिन्दू धर्म का प्रसार करेगा । २१ वीं शताब्दी में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरेगा और उसका आध्यात्मिक तत्वज्ञान पूरे विश्व में फैलेगा । यह भारतीय नेता विश्व की राजनीति और अध्यात्म पर अपनी छाप छोड़ेगा ।
सनातन संस्कृति और योग का प्रसार !
नास्त्रेदमस ने ऐसे समय का संकेत दिया है कि जब भारतीय संस्कृति, योग और वेदांत का विश्व स्तर पर प्रचार किया जाएगा । आज योग और ध्यान पूरे विश्व में लोकप्रिय हो गया है । इस घटना को कुछ लोग उसकी भविष्यवाणी से जोड़ कर देखते हैं ।