बंगाल में वक्फ कानून के नाम पर हिन्दुओं पर हो रहे जिहादी आक्रमणों को रोका जाए ! – विश्व हिन्दू परिषद

श्री मिलिंद परांडे

सिलीगुड़ी (बंगाल) – विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री. मिलिंद परांडे ने बंगाल में शांति, सुव्यवस्था एवं कानून का शासन स्थापित करने का आह्वान करते हुए, वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हिन्दुओं पर हो रहे जिहादी आक्रमणों को तुरंत बंद करने की अपील की । पोयला वै शाख तथा शुभो नववर्ष १४३२ बंगाबदनिमित्त सिलीगुड़ी महानगर के नागरिकों और बंगाल की जनता को शुभकामनाएं देने के बाद उन्होंने यह आह्वान किया ।

१. विश्व हिन्दू परिषद के सिलीगुड़ी कार्यालय में पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए श्री. परांडे ने कहा कि बंगाल के मंत्री सिद्धीकुल्लाह चौधरी का उकसाने वाला बयान निंदनीय है । मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर हुए जिहादी आक्रमण में मारे गए हरगोविंद दास और चंदन दास के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए, और दोषियों को मृत्युदंड की सजा दी जाए । अपने राज्य में निर्वासित होने के लिए विवश किए गए तथा मुर्शिदाबाद से मालदा में शरण लेने वाले बंगाली हिन्दुओं का तुरंत पुनर्वसन किया जाए । बंगाल में यह घटना कश्मीर में हुई घटनाओं की सटीक पुनरावृत्ति है, ऐसा उन्होंने कहा । (मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं को निर्वासित करने की स्थिति उत्पन्न होना पुलिस तथा प्रशासन के लिए शर्मनाक है ! – संपादक)

२. श्री मिलिंद परांडे ने आगे कहा कि बंगाल के राज्यमंत्री फिरहाद हकीम द्वारा हिन्दुओं को उनके ही राज्य में निर्वासित करने संबंधी बयान अत्यंत लज्जाजनक और निंदनीय है । राज्य सरकार को सिलीगुड़ी और बंगाल के अन्य स्थानों पर वक्फ कानून के विरोध के नाम पर कानून तथा व्यवस्था को बिगड़ने से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ।

३. श्री परांडे ने केंद्र सरकार से भी हस्तक्षेप करने की मांग की तथा कहा कि हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तुरंत तैनात किया जाए ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू बहुसंख्यक देश में हिन्दुओं पर ऐसी मांग करने की स्थिति उत्पन्न न हो, यह सरकार को स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए !