आज मंत्रिमंडल की बैठक में होगी चर्चा
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक कानून के लिए स्थापित विशेषज्ञ समिति ने कानून का अंतिम प्रारूप सरकार को प्रस्तुत किया । समिति की अध्यक्षा रंजना प्रकाश देसाई ने यहां एक कार्यक्रम में अंतिम प्रारूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रस्तुत किया । इस विषय में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम बहुत दिनों से प्रारूप की राह देख रहे थे । अब समिति का ब्यौरा आने के उपरांत हम आगे बढेंगे । सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत हम यह विधानसभा में रखेंगे ।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "लंबे समय से हमें इस ड्राफ्ट का इंतजार था, आज हमें ड्राफ्ट मिल गया है। हमने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि नई सरकार के गठन के बाद हम समान नागरिक संहिता के लिए कानून बनाएंगे। इस ड्राफ्ट का परीक्षण करने के बाद जो भी… https://t.co/da7N5VJzAV pic.twitter.com/vnLVihpzO5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
५ फरवरी को विशेष अधिवेशन !
कल, 3 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा । मंत्रिमंडल की सम्मति के उपरांत इसे विधानसभा में रखा जाएगा । इसके लिए ५ फरवरी से विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है ।