नई देहली – यहां के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में २२ जनवरी को ‘जस्टिस फॉर बाबरी’ ‘फाइट फॉर बाबरी’ और ‘बाॅयकाॅट फॉर बाबरी’, ऐसे नारे लगाए गए । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । एक वीडियो में दो समूह में झगडा होने की भी बात दिखाई दे रही है । इसमें ‘राम की कब्र खुदेगी, जामिया की धरती पर’ ऐसे नारे लगाने का आरोप किया गया है । यह विश्वविद्यालय की घटना होने की बात पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया । इस घटना के कारण विश्वविद्यालय के बाहर पुलिसबल तैनात किया गया है । अभी वहां शांति है ।
Sloganeering at Jamia Millia Islamia University in Delhi: 'Ram's grave will be excavated on the land of Jamia' (Ram teri kabra khudegi, Jamia ki dharti par)
Even though the Shriram Temple is being built in Ayodhya, the influence of demon-like figures, metaphorically similar to… pic.twitter.com/Tprpfahmpq
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 24, 2024
संपादकीय भूमिकाअयोध्या में श्रीराममंदिर का निर्माण हुआ, तो भी देश में रावण रूपी असुरों का प्रभाव कायम है । ऐसों को सबक सिखाने के लिए देश में हिन्दू राष्ट्र की, रामराज्य की आवश्यकता है । इसके लिए हिन्दुओं को अब कटिबद्ध होना आवश्यक है । |