मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सदिच्छा भेंट !

समिति के कार्य में सहायता करने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन !

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी को समिति समर्थित ‘धर्मशिक्षा फलक’ ग्रंथ  देते हुए श्री. आनंद जाखोटिया

उज्जैन (मध्य प्रदेश) – मकरसंक्रांति के दिन हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधि मंडल ने १५ जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यहां के सर्किट हाऊस में सदिच्छा भेंट की । इस समय भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री. विवेक जोशी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । समिति के मध्य प्रदेश और राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा उपहार के रूप में देकर मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने के लिए अभिनंदन किया । इस समय समिति की ओर से पूरे देश में धर्मशिक्षा संबंधी किए जा रहे जनजागृति के कार्य की जानकारी मुख्यमंत्रीजी को दी गई । इस समय उन्हें समिति समर्थित ग्रंथ ‘धर्मशिक्षा फलक’ उपहार में दिया गया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समिति के कार्य की प्रशंसा कर सरकार की ओर से सहायता करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री शिवम सोनी, हेमंत जुवेकर तथा श्रीमती स्मिता कुलकर्णी उपस्थित थीं ।