Brutal Murder Hindu Saint : स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या की जांच सीबीआई को क्यों न दें ? 

ओडीसा उच्च न्यायालय ने ओडीसा सरकार को नोटिस भेजकर पूछा प्रश्न !

ओडीसा उच्च न्यायालय

भुवनेश्वर (ओडीसा) – ओडीसा के कंधमाल में २३ अगस्त, २००८ को माओवादियों ने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती तथा उनके ४ शिष्यों की हत्या की थी । इस प्रकरण में अब ओडीसा उच्च न्यायालय ने सरकार को ‘क्यों न इस हत्या की जांच सीबीआई को दे दी जाए’, ऐसा प्रश्न पूछा है । इसके लिए ५ मार्च, २०२४ तक का समय दिया गया है । स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती कंधमाल में धर्मांतरित हिन्दुओं को हिन्दू धर्म में वापस लाने सहित आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करते थे ।

सम्पादकीय भूमिका

वर्ष २००८ में हुई हत्या की जांच १५ वर्षों उपरांत भी पूर्ण न होना, यह ओडीसा की बीजू जनता दल सरकार के लिए लज्जास्पद !