ओडीसा उच्च न्यायालय ने ओडीसा सरकार को नोटिस भेजकर पूछा प्रश्न !
भुवनेश्वर (ओडीसा) – ओडीसा के कंधमाल में २३ अगस्त, २००८ को माओवादियों ने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती तथा उनके ४ शिष्यों की हत्या की थी । इस प्रकरण में अब ओडीसा उच्च न्यायालय ने सरकार को ‘क्यों न इस हत्या की जांच सीबीआई को दे दी जाए’, ऐसा प्रश्न पूछा है । इसके लिए ५ मार्च, २०२४ तक का समय दिया गया है । स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती कंधमाल में धर्मांतरित हिन्दुओं को हिन्दू धर्म में वापस लाने सहित आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करते थे ।
Odisha High Court questions the State Government by issuing a notice
Why not hand over the investigation of Swami Laxmanananda Saraswati’s murder to CBI?
The failure to complete the investigation of the murder that took place in 2008 even after 15 years, is shameful for the… pic.twitter.com/sSHiaGRgYW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 4, 2024
सम्पादकीय भूमिकावर्ष २००८ में हुई हत्या की जांच १५ वर्षों उपरांत भी पूर्ण न होना, यह ओडीसा की बीजू जनता दल सरकार के लिए लज्जास्पद ! |