अगरतला (त्रिपुरा) – रेल्वे पुलिस और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही में राज्य के खोवाई जनपद में स्थित तेलियामुरा रेल्वे स्टेशन पर १२ बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार किए गए हैं । ये लोग यहां से भारत के दूसरे राज्यों में जाने के लिए इकट्ठा हुए थे ।
Today i.e. on, 22/11/2024 during checking at Teliamura Railway Station 08 BD nationals have been arrested from Teliamura Railway Station. They were illegally entered into India from Bangladesh. A specific Case has been registered against them.@Tripura_Police#SevaVeertaBandhuta pic.twitter.com/pFvSaR9KTh
— GRP Tripura (@GrpTripura) November 22, 2024
पकड़े गए घुसपैठियों में ४ महिला, ४ पुरुष और ४ बच्चे थे । ये सब बांग्लादेशी दलाल के माध्यम से सिलाचरी क्षेत्र से भारत में घुसे थे । सुरक्षा कर्मियों को देखकर उनके साथ आया हुआ सहयोगी भाग गया । इस रेल्वे स्टेशन पर इसके पहले भी ऐसी कार्यवाही अनेक बार हो चुकी है । बांग्लादेशी घुसपैठिए त्रिपुरा मार्ग से घुसकर भारत के विविध नगरों में अवैधरूप से बस जाते हैं ।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए नृशंस अत्याचार के कारण भारतीय हिन्दू इन घुसपैठियों के लिए फांसी की मांग करें, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! |